विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ श्रावणी मेला कल से शुरू हो रहा है, जबकि इसका विधिवत उद्घाटन आज झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, सुदिव्य कुमार और दीपिका पाण्डेय सिंह करेंगे। श्रावणी मेला 9 अगस्त तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों भक्त बासुकीनाथ पहुंचेंगे। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खरवार ने कल मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों की अंतिम समीक्षा की। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जलार्पण मार्ग, आवासन और मंच व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। इधर देवघर के नावाडीह आरओबी का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा ने श्रावणी मेला के दौरान सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से सर्विस रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही आरओबी के दोनों ओर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड की तैनाती के निर्देश दिए।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 11:20 पूर्वाह्न
विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ श्रावणी मेला कल से, विधिवत उद्घाटन आज
