मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 9:29 अपराह्न

printer

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन और वन्य जीव की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू हुआ

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन और वन्य जीव की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू हो गया है। इस दौरान पार्क में शिकारियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है और वन्य जीवों के लिए सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है।

 

ऑपरेशन मानसून के तहत पार्क की 125 वन चौकियों के लिए साढ़े तीन महीने का राशन और प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी दवाइयों की व्यवस्था की गई है। जिम कॉर्बेट पार्क  के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के लिए लंबी और छोटी दूरी की पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। इसमें ड्रोन कैमरे और स्निफर डॉग की मदद भी ली जा रही है।