विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन और वन्य जीव की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू हो गया है। इस दौरान पार्क में शिकारियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है और वन्य जीवों के लिए सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है।
ऑपरेशन मानसून के तहत पार्क की 125 वन चौकियों के लिए साढ़े तीन महीने का राशन और प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी दवाइयों की व्यवस्था की गई है। जिम कॉर्बेट पार्क के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के लिए लंबी और छोटी दूरी की पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। इसमें ड्रोन कैमरे और स्निफर डॉग की मदद भी ली जा रही है।