भारत ने कल नई दिल्ली में विश्व पैरा ग्रां प्री एथलेटिक्स के पहले दिन पुरुषों की डिस्कस थ्रो F11 स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। सागर ने 34.84 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, बालाजी राजेंद्रन ने 26.98 मीटर की थ्रो के साथ रजत और जनक सिंह हरसाना ने 25.13 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में टी35, टी36, टी38 और टी44 श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया की रियानोन क्लार्क ने 13.14 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की प्रीति पाल ने 14.85 सेकंड में रजत, जबकि जर्मनी की निकोल ने 15.35 सेकंड में कांस्य पदक जीता।
ब्राजील के जोफरसन मारिन्हो डी ओलिवेरा ने पुरुषों की 100 मीटर टी11 और टी12 श्रेणी में 11.17 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता। विशु ने रजत पदक जीता, जबकि प्रगतिश्वर राजा मूर्ति ने कांस्य पदक के साथ भारत की पदक तालिका में इजाफा किया। पुरुषों की 100 मीटर टी13 स्पर्धा में बोत्सवाना के बोस मोकगवती ने 11.55 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने बोत्सवाना के ही एडविन मासुगे को थोड़े से अंतर से पछाड़ दिया, जिन्होंने 11.57 सेकंड में रजत पदक जीता। भारत के मीत हरेशकुमार तधानी ने 11.63 सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में, न्यूट्रल पैरा एथलीट के रूप में प्रतिस्पर्धा कर रहे दमित्री सफ्रोनोव ने 12.08 सेकंड में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत के अभिषेक बाबासाहेब जाधव ने 13.76 सेकंड में रजत पदक, जबकि विनय ने 14.47 सेकंड में कांस्य पदक जीता।
ओमान के राहा अल हरासी ने पुरुषों की 100 मीटर टी36 स्पर्धा में 12.53 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मिखाइल कुकस ने रजत और किरिल ग्लेज़िरिन ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की 100 मीटर टी44 श्रेणी में भारत के मित भारतभा पटेल ने 12.67 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता। अबाबिल अली ने 13.81 सेकंड में रजत और मलेशिया के इवान जोविक सुआन ने 13.84 सेकंड में कांस्य पदक जीता। पुरुषों की संयुक्त 100 मीटर टी63 और टी64 श्रेणियों में, पेट्र मिखालकोव ने 11.56 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता।