नई दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अंतिम दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन और पदक अपने खाते में जोड लिये हैं। महिलाओं की 200 मीटर टी-12 दौड़ में आज सिमरन शर्मा और 100 मीटर टी-35 दौड़ में प्रीथी पाल ने रजत पदक जीत लिया है। वहीं संदीप ने 200 मीटर टी-44 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत कुल 21 पदकों के साथ दसवें स्थान पर है, जिनमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।
अपना फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं, पुरुषों के जेवलीन थ्रो के एफ 41 में नवदीप अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे।