दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस महीने की 27 तारीख से शुरू होने जा रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की हैं। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में दिल्ली पुलिस के दक्षिणी ज़िले के अतिरिक्त उपायुक्त सुमित झा ने बताया कि इस आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस के एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
Site Admin | सितम्बर 23, 2025 8:18 अपराह्न
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए पुलिस ने की व्यापक तैयारियां