मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

विश्‍व पृथ्‍वी दिवस आज, इस बार का विषय है- ‘प्‍लैनेट वर्सेस प्‍लास्टिक’

आज विश्‍व पृथ्‍वी दिवस है। विश्‍व में पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में समर्थन के लिए यह दिन मनाया जाता है। इस बार का विषय है- ‘प्‍लैनेट वर्सेस प्लास्टिक’ यानी पृथ्वी गृह के संरक्षण की दिशा में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने और इसके प्रकृति पर पड़ने वाले प्रभाव को दूर करना।
पृथ्‍वी दिवस संयुक्त राष्‍ट्र द्वारा 22 अप्रैल 1970 को घोषित किया गया था, जब कैलिफोर्निया के तट पर व्यापक मात्रा में तेल फैल गया था। इस दिवस के पीछे अमरीकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन और हार्वर्ड के छात्र रहे डेनिस हेस के विचार थे। यह विचार पर्यावरण के सतत विकास और उसके संरक्षण की दिशा में महत्‍वपूर्ण चेतावनी थी, जिसमें वैश्विक रूप से लोगों को भविष्‍य के लिए पृथ्वी के स्वस्थ और सुंदर वातावरण के लिए एकजुट रहने का आग्रह किया गया था।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला