विश्व पिकलबॉल लीग डब्ल्यू पी बी एल का पहला मैच आज महाराष्ट्र के मुंबई के सी सी आई में शुरू होगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस फ्रैंचाइज़ आधारित लीग में मुंबई पिकल पावर, हैदराबाद सुपरस्टार्स, पुणे यूनाइटेड, चेन्नई सुपरचैंप्स, दिल्ली दिलवाले और बेंगलुरु जवान सहित कुल छह टीमें भाग लेंगी। पहला मैच मुंबई पिकल पावर और पुणे यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु जवान और चेन्नई सुपरचैंप्स के बीच एक और मैच होगा। लीग का अंतिम मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 11:00 पूर्वाह्न
विश्व पिकलबॉल लीग डब्ल्यूपीबीएल का पहला मैच आज मुंबई केसीसीआई में होगा शुरू
