मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2024 8:02 अपराह्न

printer

विश्व पर्यावरण दिवसः प्रदेश के विभिन्न जिलों में पौध रोपण के साथ ही पर्यावरण जागरूकता को लेेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पौध रोपण के साथ ही पर्यावरण जागरूकता को लेेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास परिसर में सुबह चंदन का पौधा लगाया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे।

उधर, वाराणसी में नामामि गंगे संस्थान ने दशाश्वमेध और प्रयाग घाट पर गंगा की सफाई की। इस दौरान गंगा सफाई और जल के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। संस्थान की ओर से अहिल्याबाई घाट पर पर्यावरण को षुद्ध रखने और पौध रोपण की भावना जागृत करने के लिए लोगों को तुलसी का पौधा दिया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमारे लिए केवल एक रस्म नही है, बल्कि यह विशेष दिन पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताने वाला है। जौनपुर में तहसील और नगर पंचायत के साथ ही कई अन्य जगहों पर सरकारी और गैर सरकारी विभागों की ओर से पौध रोपण किया गया।

इसी क्रम में भदोही जिलें में वन विभाग की ओर से पर्यावरण जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी विषाल सिंह ने पौध रोपण कर लोगों को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया । कुछ और जिलों मऊ, हापुड़, अमरोहा, चित्रकूट, गोरखपुर और मेरठ में भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौध रोपण के साथ ही कई अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।