विश्व नेताओं ने यूक्रेन के 34वें स्वतंत्रता दिवस पर संदेश भेजे हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पत्र में यूक्रेन के साहस की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि अमरीका भविष्य में यूक्रेन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में देखता है।
उन्होंने खून-खराबा रोकने और यूक्रेन की संप्रभुता का संरक्षण करने के लिए बातचीत करने का आह्वान किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन ऐसी शांति चाहता है जहां उसके अपने लोग भविष्य का फैसला कर सकें।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्ने और पोप लियो चौदहवें ने भी संदेश भेजे हैं।