मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 1:35 अपराह्न

printer

विश्व नेताओं ने गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने तथा अमेरिका के नेतृत्व वाले शांति प्रस्ताव पर विचार करने के हमास के निर्णय का स्वागत किया

विश्व नेताओं ने आज गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने के हमास के फैसले और अमरीका के नेतृत्व वाले शांति प्रस्ताव पर अमल करने की उसकी इच्छा का स्वागत किया। उन्होंने इसे मौजूदा संघर्ष में एक संभावित मोड़ के रूप में देखा। यह घोषणा अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए सिरे से किए गए कूटनीतिक प्रयासों के बाद आई है। श्री ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में इज़राइल और हमास के बीच युद्ध को सुलझाने के उद्देश्य से एक 20-सूत्रीय शांति योजना का प्रस्‍ताव किया था।

 

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हमास के इस कदम को शत्रुता समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने अमरीकी पहल के प्रति समर्थन व्यक्त किया और युद्धविराम को सुगम बनाने, बंधकों की वापसी सुनिश्चित करने और गाजा में नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए योजना के कार्यान्वयन के महत्व पर बल दिया।

 

    फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की शर्तें अब पहुँच में हैं।

 

    ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने भी इस घटनाक्रम का स्वागत किया और हमास से समझौते को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान किया।

 

    न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने हमास की घोषणा को एक सकारात्मक कदम बताया और इससे उत्पन्न अवसर का लाभ उठाने के महत्व पर बल दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला