मई 4, 2025 12:52 अपराह्न

printer

विश्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की एरिना सबालेंका ने मैड्रिड ओपन जीता

विश्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की एरिना सबालेंका ने मैड्रिड ओपन जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने अमरीका की कोको गॉफ को हराया। यह सबालेंका का तीसरा मैड्रिड खिताब और इस साल का  तीसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। अब तक सबालेंका के अलावा केवल पेत्रा क्वितोवा ने तीन बार मैड्रिड ओपन जीता है।