मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 9:56 पूर्वाह्न

printer

विश्‍व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के अवसर पर दूरसंचार सचिव डॉक्टर नीरज मित्तल ने कहा- सतत विकास का लक्ष्‍य हासिल करने के लिये महत्‍वपूर्ण है दूरसंचार

दूरसंचार सचिव, डॉक्टर नीरज मित्तल ने कहा कि सतत विकास के लिये संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं, अर्थव्‍यवस्‍थाओं और सामाजिक क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होगी। श्री मित्तल ने कल नई दिल्‍ली में विश्‍व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के अवसर पर आयोजित एक बैठक में कहा कि दूरसंचार, सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिये महत्वपूर्ण है और देश में एक मजबूत दूरसंचार नेटवर्क प्रणाली मौजूद है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2025-26 तक भारत में लगभग 150 करोड़ की डिजिटल अर्थव्यवस्था हो जाएगी, जो सकल घरेलू उत्‍पाद का 15 प्रतिशत होगा। इस चर्चा में 30 से अधिक उद्योगपतियों, विनिर्माताओं और स्‍टार्ट-अप ने हिस्सा लिया।