आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। इस अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर तंबाकू के सेवन न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में तंबाकू व उसके दुष्प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
Site Admin | मई 31, 2024 6:42 अपराह्न
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी