मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 9:31 पूर्वाह्न

printer

विश्व टेबल टेनिस सिंगापुर स्मैश के क्वार्टर फाइनल में मानव ठक्कर और मानुष शाह का सामना फ्रांसीसी जोड़ी फ्लोरियन बौरासौड और एस्टेबन डॉर से

विश्व टेबल टेनिस सिंगापुर स्मैश के क्वार्टर फाइनल में आज भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्‍त पुरुष डबल्‍स जोड़ी मानव ठक्कर और मानुष शाह का सामना चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी फ्लोरियन बौरासौड और एस्टेबन डॉर से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

भारतीय जोड़ी ने कल हांगकांग के वान-चुंग-टिंग और यी-क्वान-टो पर 3-0 की शानदार जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।