जनवरी 4, 2026 8:16 पूर्वाह्न

printer

विश्व टेबल टेनिस: विवान दवे और नैशा रेवास्कर की जोड़ी ने फाइनल में बनायी जगह

विश्व टेबल टेनिस-डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर के अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स में विवान दवे और नैशा रेवास्कर की जोड़ी ने गुजरात के वडोदरा में आदित्य दास और अंकोलिका चक्रवर्ती की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। ये जोड़ी अब फाइनल में रेयांश जालान और तनिष्का कालभैरव से मुकाबला करेगी।

यह दूसरा वर्ष है जब डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा में आयोजित किया जा रहा है और इसमें अंडर-11 से अंडर-19 श्रेणियों तक की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें कुल 226 खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला