लेबनान में विश्व टेबल टेनिस फीडर बेरूत टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आज दो भारतीय जोड़ी आमने-सामने होगी। साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा की जोड़ी का मुकाबला आकाश पाल और पॉयमंती वैश्य की जोड़ी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर चालीस मिनट से खेला जाएगा।
आज ही पुरुष डबल्स के फाइनल में भारत के मानुष उतपलभाई शाह और मानव विकास ठक्कर की जोड़ी का सामना भारत के ही मुदित दानी और आकाश पाल की जोड़ी से होगा। महिला डबल्स में भारत की श्रीजा अकूला और दिया पराग चिताले की जोड़ी का सामना हांगकांग की दू होइ केम और झू चेंगझू की जोड़ी से होगा।
महिला सिंगल्स के सेमीफइनल में भारत की श्रीजा अकूला का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सुह ह्यो वॉन से होगा, जबकि पुरुष सिंगल्स के सेमीफइनल में ज़ी सत्यन का सामना कजाखस्तान के किरिल गैरासीमेंको से होगा।
इससे पहले बृहस्तपतिवार को सथियन ने भारत के ही मानव विकास ठक्कर को 3-1 से हराकर पुरुष सिंगल्स का ख़िताब अपने नाम किया था।