विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस कल 11 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नीमच में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश प्रसाद ने बताया, कि जिले में विश्व जनसंख्या स्थरीकरण माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जा रहा है।
इस माह में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो पर परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधनों की सुविधाए लक्ष्य दंपति को प्रदान की जावेगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम विकसित भारत की नई पहचान – परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान रखी गई है।
इस थीम के आधार पर जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण माह आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाडेका आयोजन किया गया है।