विश्व चैंपियन नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया है। कल ज्यूरिख में पुरूष स्पर्धा में नीरज ने अंतिम राउंड में 85 दशमलव सात एक मीटर की दूरी तक भाला फेंका। 25 वर्ष के नीरज चोपडा ने तीन प्रयासों में 80 दशमलव सात नौ मीटर, 85 दशमलव दो दो मीटर और 85 दशमलव सात एक मीटर तक भाला फेंका। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच पहले स्थान पर रहे। जाकुब ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नीरज ने पिछले वर्ष डायमंड लीग खिताब जीता था।
News On AIR | सितम्बर 1, 2023 10:03 पूर्वाह्न | नीरज चोपड़ा-ज्यूरिख डायमंड लीग
विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग में पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे
