मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2025 8:56 पूर्वाह्न

printer

विश्व चैंपियन डी गुकेश नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में मैग्नस कार्लसन का सामना करेंगे

भारत के शीर्ष शतरंज खिलाडी और विश्व चैंपियन डी. गुकेश और अर्जुन एरिगैसी आज से स्टावांगर में शुरू हो रहे प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करेंगे। इसमें पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं।

    आज प्रतियोगिता में डी.गुकेश का मुकाबला दुनिया के नंबर वन मैग्नस कार्लसन से होगा, जबकि  टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रही एरिगैसी का सामना चीन के वेई यी से होगा। पहली बार भारत के दो पुरुष खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

    महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी का सामना ओपनिंग राउंड में भारत की ही आर.वैशाली से होगा। हम्पी चीन की जू वेनजुन और टैन झोंग्यी जैसी खिलाड़ियों को भी टक्‍क्‍र देंगी।

    इस टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि रखी गयी है।