मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 9:17 अपराह्न

printer

विश्व घड़ियाल दिवस पर इटावा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

विश्व घड़ियाल दिवस पर इटावा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वन विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों और वन्य जीव संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर वन विभाग बसरेहर वन रेंज के रेंजर अमित सोलंकी ने बताया कि इटावा में घड़ियाल संरक्षण के भी आज 50 साल पूरे हुए हैं। वर्ष 1975 में इटावा की चम्बल नदी में 38 घड़ियालों के अंडे छोड़े गए थे, और आज चंबल में घड़ियालों की संख्या करीब 3000 के आसपास जा पहुंची है।