मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2024 7:52 पूर्वाह्न

printer

विश्‍व खाद्य कार्यक्रम ने लेबनान में प्रभावित लोगों को खाद्य सहायता उपलब्ध कराने की आपातकालीन कार्रवाई शुरू की

विश्‍व खाद्य कार्यक्रम की ओर से लेबनान में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच हाल में बढ़े टकराव के कारण प्रभावित दस लाख लोगों के लिए खाद्य सहायता उपलब्ध कराने की आपातकालीन कार्रवाई शुरू की गई है। विश्‍व खाद्य कार्यक्रम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एजेंसी की ओर से खाने की तैयार सामग्री, ब्रेड, गर्म खाना और खाने के पैकेट उन परिवारों के बीच वितरित किए जा रहे हैं जो देशभर में बने शिविरों में रह रहे हैं।

 

इस सप्‍ताह में दोनों पक्षों के बीच और ज्यादा टकराव बढ़ने के कारण तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता महसूस की गई है। विश्‍व खाद्य कार्यक्रम ने कहा है कि अभी तक हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। इसके कारण समस्याओं से घिरी आबादी के सामने संकट और बढ़ गया है। इसके कारण इस स्थिति में साल के अंत तक सहायता की महत्वपूर्ण कार्रवाई जारी रखने के लिए अविलंब एक करोड़ पांच लाख डॉलर धनराशि की आवश्यकता है। संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संसाधन उपलब्‍ध कराने और मानवीय सहायता के लिए समर्थन करने की अपील की है।