कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी आज विश्व कौशल-2024 प्रतियोगिता के विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेंगे। पिछले महीने फ्रांस में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत ने विभिन्न श्रेणियों में चार कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्कृष्टता के 12 पदक अपने नाम किए। भारत की स्पर्धा चीन, जापान, जर्मनी और अमरीका जैसे अन्य वैश्विक दिग्गजों से थी।
इस प्रतियोगिता में 70 से अधिक देशों के 1400 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न कौशल श्रेणियों में भाग लिया, जबकि भारतीय प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा और नवीनता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने चीन, जापान, कोरिया, सिंगापुर, जर्मनी, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, अमरीका आदि देशों के खिलाफ 52 कौशल में प्रतिस्पर्धा की।