दिसम्बर 16, 2025 9:11 अपराह्न

printer

विश्‍व के 35 देशों ने रूसी हमले से यूक्रेन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति कोष गठित करने की मंजूरी दी

विश्‍व के 35 देशों ने रूसी हमले से यूक्रेन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति कोष गठित करने की योजना को आज औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी।
 
मानवाधिकार संगठन-काउंसिल ऑफ यूरोप ने अंतर्राष्‍ट्रीय दावा आयोग का गठन किया है। इसके माध्‍यम से फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के निवासियों को किसी भी क्षति के लिए सहायता दी जाएगी। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि काउंसिल ऑफ यूरोप इस बात को लेकर दृढ़ है कि रूस को इस भरपाई का खर्च वहन करना चाहिए, लेकिन उसे इसके लिए बाध्‍य करने का कोई स्‍पष्‍ट तरीका उपलब्‍ध नहीं है। यूरोप में फ्रीज की गई रूसी परिसंपत्ति का उपयोग इस उद्देश्‍य के लिए किये जाने का प्रस्‍ताव है। 
 
आज हेग में नीदरलैंड्स की संसद को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने पर्याप्त अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग मिलने की आशा व्‍यक्‍त की। 
 
कल श्री जेलेंस्‍की बर्लिन में अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ शांति वार्ता में शामिल हुए।