मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 8:02 पूर्वाह्न

printer

विश्‍व के पांचवें सबसे बड़े विमानन बाजार के रूप में उभरा भारत, पिछले वर्ष लगभग 21.10 करोड़ यात्रियों ने की हवाई यात्रा 

 
 
भारत विश्‍व के पांचवें सबसे बड़े विमानन बाजार के रूप में उभरा है। यहां पिछले वर्ष लगभग 21 करोड़ 10 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की और मुंबई-दिल्‍ली सबसे व्‍यस्‍त रूट के हवाई अड्डे रहे। 2024 में विश्‍व वायु परिवहन के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा परिवहन संघ से जारी आंकडों के अनुसार पिछले वर्ष भारत में हवाई यात्रा करने वालों की संख्‍या में, वर्ष 2023 की तुलना में, 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इस दृष्टि से भारत, जापान से भी आगे रहा जहां 20 करोड़ 50 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की। अमरीका 87 करोड़ 60 लाख यात्रियों के साथ विश्‍व का सबसे बड़ा विमानन बाजार रहा। चीन 74 करोड़ 10 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्‍थान पर तथा ब्रिटेन 26 करोड़ दस लाख यात्रियों के साथ तीसरे स्‍थान पर और स्पेन 24 करोड़ 10 लाख यात्रियों के साथ चौथे स्थान पर रहा। इस संख्‍या में अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू विमान यात्रा करने वाले सभी यात्री शामिल हैं। 
 
 
दस सबसे व्‍यस्‍त रूट के हवाई अड्डों में मुंबई-दिल्‍ली सातवें स्‍थान पर रहे जहां से पिछले वर्ष 59 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। विश्‍व के व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डों में सबसे आगे रहे जेजू-सोल रूट से पिछले वर्ष 1 करोड़ 32 लाख लोगों ने यात्रा की। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला