विश्व के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी, सर्बिया के नोवाक योकोविच मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। वे छह बार मियामी ओपन जीत चुके हैं। योकोविच ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया कि वे अपने निजी जीवन और पेशेवर व्यस्तता के बीच संतुलन बिठाने का प्रयास कर रहे हैं।
मियामी ओपन अमरीका के फ्लोरिडा में मंगलवार से शुरू हो रहा है।