मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 17, 2025 2:16 अपराह्न

printer

विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित विश्व के कई नेताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी।

राष्ट्रपति पुतिन ने श्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए “भारत और रूस के बीच साझेदारी को मज़बूत करने में उनके महान व्यक्तिगत योगदान” की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री मोदी को उनके पहले नाम नरेंद्र से संबोधित करते हुए, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने श्री मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया।

श्रीलंका में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थनाएँ आयोजित की जा रही हैं।

कोलंबो में बोहरा समुदाय ने बोहरा मस्जिद में प्रार्थना का आयोजन किया, इसमें प्रधानमंत्री मोदी के स्वास्थ्य और निरंतर नेतृत्व के लिए प्रार्थना की गई। इसी प्रकार कोलंबो स्थित महाबोधि सोसाइटी में भी प्रार्थनाएँ आयोजित की गईं, जहाँ भिक्षुओं ने भारत और प्रधानमंत्री के लिए धम्म से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी और रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसे टैरिफ मुद्दों पर भारत के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के वाशिंगटन के प्रयासों के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला