मई 11, 2025 2:00 अपराह्न

printer

विश्‍व के कई नेताओं ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष विराम का स्‍वागत किया

विश्‍व के कई नेताओं ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष विराम का स्‍वागत करते हुए इसे दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की ओर एक महत्‍वपूर्ण कदम बताया है।

 

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरेस ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्‍वागत किया है और दोनों देशों से इस दिशा में आगे बढ़ने की अपील की है।

 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने संघर्ष विराम का स्‍वागत करते हुए दोनों देशों से शांति बनाए रखने का आग्रह कियाहै। यूरोपीय संघ की विदेशी मामलों की प्रमुख काजा कालस ने युद्ध विराम के महत्व और इसे कायम रखने के लिए सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया।

 

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में उम्‍मीद जताई है कि यह संघर्ष विराम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बहाल करने में योगदान देगा।