सितम्बर 5, 2023 9:21 अपराह्न | जी-20 - नटराज

printer

विश्‍व की सबसे ऊंची नटराज की प्रतिमा दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के स्थल भारत मंडपम में स्‍थापित की गई

विश्‍व की सबसे ऊंची नटराज की प्रतिमा दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के स्थल भारत मंडपम में स्‍थापित की गई है। अष्‍ठ धातु से बनी यह प्रतिमा 28 फीट लम्‍बी है और इसका वजन 20 टन है। मूर्तिकार का राधाकृष्‍णन स्तप‍थी और उनकी टीम ने तमिलनाडु के तंजावूर जिले के स्‍वामीमलाई में रिकार्ड सात महीने के समय में तैयार किया है। इस प्रतिमा को दिल्‍ली में चार दिन में लाया गया और इसे लाने के लिए विशेष गलियारा तैयार किया गया।