सितम्बर 16, 2025 8:19 अपराह्न

printer

विश्व ओज़ोन दिवस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ली शपथ”

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों के साथ मिलकर विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर शपथ ली। इस मौके पर जनता को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिरसा ने कहा कि ओज़ोन परत की रक्षा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल ईको-क्लबों, जन अभियानों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि दिल्ली को और स्वच्छ व हरित बनाया जा सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला