मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2025 1:06 अपराह्न

printer

विश्व ओज़ोन दिवस: पर्यावरण संरक्षण और सतत भविष्य का आह्वान

आज विश्व ओज़ोन दिवस है। यह दिवस पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा में ओज़ोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

 

    ओजोन को “पृथ्वी की छतरी” भी कहा जाता है। समताप मंडल में मौजूद ओजोन परत, सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी यानी अल्‍ट्रा वॉयलेट किरणों को अवशोषित करती है। ओजोन परत एक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करती है। इससे त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद और अन्‍य बीमारियों के खतरे से बचाव होता है। चालीस वर्ष पहले, ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए वियना कन्वेंशन के तहत कई देश एक साथ आए थे। यह एक अभूतपूर्व समझौता था जिसने ओज़ोन की सुरक्षा के लिए वैश्विक प्रतिबद्धता की शुरुआत की। इस वर्ष ओज़ोन दिवस का विषय “विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक” है। इस विश्व ओज़ोन दिवस पर आइए, ओज़ोन परत की सुरक्षा के लिए एक साथ आकर एक स्थायी भविष्य का निर्माण करें जहाँ पृथ्‍वी पर आने वाली पीढ़ियों का जीवन और सुगम हो पाए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला