विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन-वेव्स एक से चार मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। भारत पहली बार इस तरह के सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन के पहले देशभर में रचनात्मक प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वेव्स अब बैटल ऑफ़ द बैंड्स का ग्लोबल संस्करण प्रस्तुत कर रहा है। इससे युवा पीढ़ी को संगीत की समृद्ध सुंदरता और विविधता से अवगत कराया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रतिभागी बैंड्स को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है। वेव्स एक अनूठा हब एंड स्पोक प्लेटफॉर्म है। यह आयोजन एक प्रमुख वैश्विक आयोजन है, जिसका उद्देश्य विश्व स्तर के एम एंड ई उद्योग का ध्यान भारत की ओर आकर्षित करना और इसे भारतीय एम एंड ई क्षेत्र के साथ-साथ इसकी प्रतिभाओं से जोड़ना है।
बैटल ऑफ़ बैंड्स ग्लोबल में विविध संगीत प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी। चुने गए शीर्ष पांच ग्लोबल बैंड प्रतिष्ठित वेव्स मंच पर शीर्ष पांच भारतीय बैंड्स के साथ प्रस्तुति देंगे, जिसमें वैश्विक और भारतीय संगीत का प्रदर्शन होगा। इस पहल का उद्देश्य भारत की संगीत परंपराओं को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठाना है।