मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 1:35 अपराह्न

printer

विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर कल शाम भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने निकाला एड्स जागरूकता हेतु कैंडल मार्च

विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर कल शाम भोपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता हेतु कैंडल मार्च निकाला गया। जिला चिकित्सालय से प्रारंभ कैंडल मार्च का समापन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के आवास पर हुआ। रैली में एचआईवी संक्रमण के कारणों एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है और इस बीमारी के लिए जागरूक होना ही इससे बचाब का सबसे बेहतर तरीका है। खंडवा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज जागरूकता रैली आयोजित की जायेगी शिवपुरी जिले में “अधिकारों की राह अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” की थीम पर आज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।