विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के मद्देनजर देहरादून में परेड ग्राउंड के आसपास यातायात और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष डायवर्ट प्लान लागू किया गया है।
सम्मेलन के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सम्मेलन स्थल के आसपास जीरो-जोन घोषित किया गया है। वीआईपी और अधिकारियों के वाहन ईसी रोड, सर्वे चैक, रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते हुए वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों को उनके वाहन पहले से निर्धारित स्थानों पर छोड़ने होंगे।
आयुष सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, काबुल हाउस और दून क्लब के पास पार्क होंगे। धर्मपुर, दर्शनलाल चैक और दून चैक की ओर से आने वाले वीआईपी वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में होगी। विक्रमों के लिए भी डायवर्ट व्यवस्था बनाई गई है। दो नंबंर विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे। तीन नंबर के विक्रम तहसील चैक से दून चैक और एमकेपी चैक की ओर भेजे जाएंगे। पांच और आठ नंबर रूट के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे दिए जांएगे। प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे। वहीं आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी। रिस्पना से आने वाली सिटी बसें तहसील चैक से दून चैक और एमकेपी चैक से आराघर को भेजी जाएंगी। रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रासिंग से सहस्त्रधारा रोड, आईटी पार्क होते हुए राजपुर रोड और घंटाघर से भेजी जाएंगी।