विश्व आदिवासी दिवस पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के ग्राम तरेगाव जंगल के एकलव्य आर्दश आवसीय विद्यालय परिसर और ग्राम रेंगाखर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि
राज्य सरकार आदिवासियों के अधिकार, उनके विकास और संस्कृति की रक्षा तथा संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी आश्रम छात्रावास में जनभागीदारी समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। इस समिति में आश्रम छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों के पालक, जनप्रतिनिधि और बच्चों की माताएं शामिल होंगी। उपमुख्यमंत्री ने आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर और उनके योगदान की सराहना की।
Site Admin | अगस्त 9, 2024 8:35 अपराह्न
विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए