विश्व अस्थमा दिवस के मौके पर कल लखनऊ के केजीएमयू में दो दिवसीय एलर्जी अस्थमा कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 वेद प्रकाश ने दी है। डॉ0 प्रकाश ने कहा कि दुनिया भर में अस्थमा के कारण करीब साढ़े लाख लोगों की मौत हो जाती है, जिसमें करीब एक लाख मौते भारत में होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीमारी के प्रति सचेत रहा जाये और समुचित इलाज किया जाये, तो दमा के रोगी एक सामान्य जीवन बिता सकते हैं।
इसको लेकर के हम लोगों की जो सबसे समस्या है कि पचानवे परसेंट मरीज या तो पकड़ में नहीं आ रहे हैं या सही इलाज नहीं कर रहे हैं या बीच में इलाज रहे हैं। ये समस्या है। इसको लेकर के एक अवेयरनेस के लिए ये वर्ल्ड अस्थमा और एलर्जी भी प्रतिवर्ष पहला जो मंगलवार है मई का उसको वर्ल्ड अस्थमा डे सेलिब्रेट किया जाता है। अवेयरनेस के लिए की हम लोग किस तरह से एक नॉर्मल लाइफ इन लोगों को दे सके जो अस्थमा के रोगी हैं और यदि वो सही से इलाज करे तो बिल्कुल नॉर्मल लाइफ हो सकती है।
Site Admin | मई 6, 2024 7:53 अपराह्न
विश्व अस्थमा दिवसः लखनऊ के केजीएमयू में दो-दिवसीय एलर्जी अस्थमा कॉन्क्लेव का आयोजन कल किया जाएगा