नवम्बर 15, 2025 6:56 अपराह्न

printer

विश्वसनीय प्रत्यारोपण और किफायती दवाओं की अमृत योजना ने पूरे किए दस साल

 उपचार के लिए विश्वसनीय प्रत्यारोपण और किफायती दवाएं- अमृत पहल के आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली में अमृत की 10वीं वर्षगांठ पर कहा कि इस कार्यक्रम ने पिछले दस वर्ष में रोगियों की लगभग आठ हजार 500 करोड़ रुपये की बचत की है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 255 अमृत फ़ार्मेसी हैं। यह दवाओं, प्रत्यारोपणों और अन्य उपभोग सामग्रियों सहित छह हजार 500 से अधिक उत्पादों पर अधिकतम खुदरा मूल्य पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करती हैं।

 श्री नड्डा ने पूरे देश में 10 नई अमृत फार्मेसी का उद्घाटन किया। उन्‍होंने अमृत नेटवर्क का विस्तार 500 फार्मेसी तक करने की परिकल्‍पना का उल्‍लेख किया। इसका उद्देश्य रोगियों के लिए आवश्यक दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति की किफायती पहुंच में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक चिकित्‍सा महाविद्यालय और प्रत्येक जिला अस्पताल में अमृत फार्मेसी स्‍थापित की जानी चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला