मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2025 1:37 अपराह्न

printer

विश्वभर में भारतीय दूतावासों ने महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

विश्‍वभर में भारतीय दूतावासों ने आज महात्‍मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय दूतावास शांति और अहिंसा के प्रति उनके वैश्विक संदेश का प्रसार कर रहे हैं। गांधी जयंती न केवल शांति और नैतिक जीवन के उनके दर्शन के प्रति सम्‍मान है, बल्कि उनके संदेश का विश्‍व में प्रसार करने तथा अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस को भी दर्शाती है।

न्‍यूजीलैण्‍ड में भारतीय उच्‍चायोग ने गांधी जयंती मनाई। वहां उपस्थित अतिथियों ने आज गांधी जी के जीवन तथा शिक्षाओं का असर और विश्‍व में उनकी प्रासंगिकता की भी चर्चा की। न्‍यूजीलैण्‍ड में भारत की उच्‍चायुक्‍त नीता भूषण ने भारतीय मूल के न्‍यूजीलैण्‍ड की प्रमुख हस्तियों और भारतीय समुदाय के नेताओं सहित विभिन्‍न अतिथियों का स्‍वागत किया।

जापान में एडोगावा में गांधी प्रतिमा पर प्रभारी राजदूत आर. मधु सूदन, एडोगावा शहर के अधिकारियों, प्रवासी भारतीयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने टीम इंडिया के साथ पुष्‍पांजलि अर्पित की।

इस बीच, इस अवसर पर नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्‍तव ने दूतावास के स्‍वच्‍छता कर्मियों को सम्‍मानित किया। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता ही सेवा 2025 पहल में उनके समर्पण और योगदान की सराहना की।

पोर्ट मोरेस्बी में पापुआ न्‍यू गिनी विश्‍वविद्यालय में भी गांधी जयंती मनाई गई। भारतीय उच्‍चायुक्‍त राजीव कुमार, विश्‍व विद्यालय के कुलपति इयान फ़िनले और पापुआ न्‍यू गिनी विश्‍वविद्यालय के संकाय सदस्‍यों ने महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा, गांधी जयंती के अवसर पर ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में भारत के महावाणिज्‍यदूत
एस. जानकीरमन ने सिडनी में पैरामट्टा के जुबली पार्क में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला