विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संतावन हजार से अधिक पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार को उनचास करोड़ तैंतालीस लाख रूपए से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से वितरित करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत श्रमिकों और उनके परिजनों के लिए संचालित तीस जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।