दिसम्बर 18, 2025 10:08 पूर्वाह्न

printer

विशेष सैन्य रेलगाड़ी से कश्मीर घाटी में टैंक और तोपें पहुँचाकर सेना ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

जम्मू-कश्मीर में, सेना ने एक विशेष सैन्य रेलगाड़ी से कश्मीर घाटी में टैंक और तोपें पहुँचाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। ​​सेना ने कहा कि मंगलवार को टैंक, तोपें और डोजर जम्मू क्षेत्र से कश्मीर के अनंतनाग तक सफलतापूर्वक पहुँचाए गए। इसके अलावा, उत्तर रेलवे ने अब तक कश्मीर से सेब लाने-ले जाने के लिए कंटेनर-आधारित वैगन और सीमेंट आपूर्ति के लिए भी रेलगाडियां चलाई हैं।