विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने अपना 101वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक पद्म भूषण प्रोफेसर बोशी सेन की स्मृति में स्मारक व्याख्यान आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य रमेश चन्द ने पंतनगर से वर्चुअल समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान की तकनीकी, कृषि, अन्न प्रदर्शनी तथा काश्तकारों द्वारा फल, सब्जी प्रदर्शनी लगाई गई। संस्थान द्वारा समारोह में विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया गया तथा कृषि वैज्ञानिकों व काश्तकारों को सम्मानित भी किया गया।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 5:39 अपराह्न
विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने अपना 101वां स्थापना दिवस मनाया
