मार्च 27, 2024 7:29 अपराह्न

printer

विवादित बयान पर बुरे फंसे दिलीप घोष, सुप्रिया श्रीनेत; निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस

 

निर्वाचन आयोग ने कथित आपत्तिजनक बयान के लिए भाजपा नेता दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। श्री घोष को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर की गई टिप्‍पणी के लिए नोटिस जारी किया किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उनके बयान अभद्र थे और प्रथम दृष्टया इनसे चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। आयोग ने दोनों नेताओं से शुक्रवार तक जवाब देने को कहा है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने दिलीप घोष के खिलाफ और भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान पर निर्वाचन आयोग से शिकातय की थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला