फ़रवरी 6, 2025 1:20 अपराह्न

printer

विरासत योजना में विकसित होंगे नैनीताल के साठ गांव

राज्य सरकार ‘विरासत योजना’ के तहत नैनीताल के 60 गांवों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। ये सभी बाखलियां वाले घर हैं। सरकार का कहना है कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और पलायन रुकेगा। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के पलायन से नैनीताल जिले के 60 गांव वीरान हो गए हैं, जिसके बाद सरकार ने इन घरों को होम स्टे योजना में बदलने का फैसला किया है। जिले के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने होटल और होम स्टे संचालकों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन विभाग को जल्द योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।