दिसम्बर 29, 2025 10:00 अपराह्न

printer

विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे: जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली

दिल्ली तथा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने आज बताया कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में होगा।

मुकाबले में आज मुंबई ने छत्‍तीगढ को नौ विकेट से हराया। कप्‍तान शार्दुल ठाकुर को बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शार्दुल ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 13 रन देकर चार विकेट लिए। झारखंड ने पुदुचेरी को एक सौ 33 रन से हराया। अनुकूल राय ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नाबाद 53 गेंद पर 98 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। वहीं, कर्नाटक ने केरल को आठ विकेट से हराया। करुण नायर को नाबाद एक सौ 30 रन की शतकीय पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। देवदत्‍त पड्डीकल ने भी एक सौ 24 रन की शतकीय पारी खेली। प्रतियोगिता में अमन तीन सौ 31 रन के साथ शीर्ष पर हैं। ध्रुव जुरेल दूसरे तथा पड्डीकल तीसरे स्‍थान पर हैं। वहीं, गेंदबाजी में रामकृष्‍णन 13 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।   

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैचों में भाग लेना अनिवार्य किया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला