मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 11, 2025 12:44 अपराह्न

printer

विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में एक और रिकार्ड किया अपने नाम, एक हज़ार चौके-छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने

जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में एक और रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक हज़ार चौके-छक्के लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक के सभी 18 आईपीएल सीजन खेले हैं। उन्होंने कल बेंगलुरु में डेल्ही कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया।

 

कोहली का यह यादगार पल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पारी के चौथे ओवर में उस समय़ आया, जब उन्होंने डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया। इस तरह उनकी एक हज़ार बाउंड्री हो गई हैं, जिसमें 721 चौके और 279 छक्के शामिल हैं।

 

कोहली, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वालों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं और क्रिस गेल के 357 और रोहित शर्मा के 282 छक्कों से पीछे हैं।