अक्टूबर 24, 2024 7:35 पूर्वाह्न

printer

वियना ओपन: पुरूष डबल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोड़ूी का सामना नील स्कूप्स्की और माइकल वीनस से

टेनिस में, वियना ओपन के पुरूष डबल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की जोडी रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एब्‍डेन का सामना आज ब्रिटिश जोडी नील स्कूप्स्की और न्‍यूजीलैंड के माइकल वीनस से होगा। मैच की शुरूआत शाम चार बजकर 50 मिनट पर होगी।

 

इससे पहले, दूसरी वरीयता प्राप्‍त जोड़ी ने प्री-क्‍वर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी रॉबिन हासे और जर्मनी के अलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव को 2-6, 7-5, 10-5 से हराया।