वियतनाम में तूफान बुआलोई से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है और 22 लोग अभी भी लापता हैं। विनाशकारी तूफ़ान के कारण अत्यधिक बारिश से बाढ़ आ गई है और उड़ानें तथा रेल सेवाएं बाधित हुई हैं।
वियतनाम की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में तीन सौ मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम एजेंसी ने भूस्खलन और अचानक बाढ़ के ख़तरे की चेतावनी दी है। वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने स्थानीय अधिकारियों को तत्काल एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।