वियतनाम में तूफान बुआलोई से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। जबकि 88 लोग घायल हुए है और 13 लोग लापता है। तूफान में एक लाख पांच हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने स्थानीय प्रसाशन और विभागों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पांच अक्टूबर से पहले क्षतिग्रस्त शैक्षणिक और चिकित्सा सुविधाओं की मरम्मत के आदेश दिए है।
वियतनाम के राष्ट्रीय जल-मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो तीन दिन तक बाढ़ आने और भू-स्खलन की आशंका व्यक्त की है। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी के अनुसार वियतनाम के कई हिस्सों में तीन सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है।