मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 29, 2025 2:19 अपराह्न

printer

वियतनाम में तूफ़ान से 11 लोगों की मौत, 17 लापता,सैकड़ों उड़ानें हुई रद्द

वियतनाम में तूफ़ान बुआलोई के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है और 17 लापता हैं तथा 33 धायल हो गए हैं। वियतनाम की मौसम एजेंसी के अनुसार बुआलोई आज तड़के उत्तरी मध्य तटरेखा से आगे बढ़ गया है इसके असर से आठ मीटर ऊँची लहरें उठीं।

देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि क्वांग त्रि प्रांत के पास दो मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लहरों से टकराने के कारण 17 मछुआरे लापता हो गए, जबकि एक अन्य मछली पकड़ने वाली नाव का संपर्क टूट गया।  28 हजार पांच सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है, जबकि मध्य प्रांतों में चार हवाई अड्डे बंद होने के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द हैं या देर से चल रही हैं।