वियतनाम में, तूफ़ान बुआलोई और उसके बाद आई बाढ़ व भूस्खलन के कारण 34 लोगों की मौत, 20 लापता और 140 घायल हो गए। 35 करोड़ डॉलर का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार तूफ़ान ने बुनियादी ढाँचे को भारी नुकसान पहुँचाया है, 8,200 से ज़्यादा बिजली के खंभे गिर गए और लगभग 27 लाख घरों की बिजली गुल हो गई, जबकि बाढ़ और भूस्खलन के कारण 3,000 से ज़्यादा सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
स्थानीय अधिकारी बिजली और दूरसंचार बहाल करने और प्रभावित निवासियों की सहायता के प्रयास करते हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। बुआलोई एक हफ़्ते में एशिया के लिए खतरा बनने वाला दूसरा बड़ा तूफ़ान है।