मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 12:19 अपराह्न

printer

वियतनाम: तूफान काजिकी से तबाही, 3 की मौत और 10 घायल

वियतनाम के उत्‍तरी और मध्‍य क्षेत्रों में तूफान काजिकी से तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्‍य घायल हो गये। तूफान के कारण मूसलाधार वर्षा और तेज हवाएं चलीं तथा व्‍यापक बाढ़ आई। वियतनाम के कृषि और पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार तूफान के कारण 6800 से अधिक घर क्षतिग्रस्‍त हो गये। बडे़ पैमाने पर खेतों में पानी भर गया और करीब 18 हजार से अधिक पेड़ गिर गये। बिजली के बुनियादी ढांचों को भी काफी नुकसान पहुंचा। हा तिन्‍ह प्रांत में सड़क यातायात बाधित हुआ तथा मध्‍य इलाकों में उडानें और रेल सेवाएं स्‍थगित कर दी गईं। स्थिति को फिर सामान्‍य करने के लिए कार्य जारी हैं।